अल्मोड़ा । नंदादेवी मंदिर परिसर में मेले के तीसरे दिन यानी आज सुबह शुक्रवार को कदली वृक्षों को विधि विधान से नंदादेवी मंदिर परिसर में लाने की तैयारी जोर शोरो में है। इस बीच नगर मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा है। पारंपरिक वेशभूषा में शामिल महिलाओं की टोली ने कर्णप्रिय भजन गा रही है। पुजारी और समस्त ग्राम वासी कदली वृक्षों की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।आज सुबह मंदिर समिति के लोग और पुजारी फलशिमा पहुंच गए हैं। यहां से कदली वृक्षों को नंदादेवी मंदिर परिसर में लाया जाएगा । उसके बाद मंदिर परिसर में कदली वृक्षों की पूजा अर्चना की जायेगी । दिन में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा ।