बीकानेर की 92 साल की महिला ने वो कमाल करके दिखाया है जिसे जानकर हर शख्स हैरान है। बच्चों-बड़ों सबके लिए आज ये बुजुर्ग महिला एक मिशाल बन गई हैं।राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहने वाली पाना देवी ने नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में 3 गोल्ड मेडल जीते हैं। जिसके बाद अब वह अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने के लिए स्वीडन जाएंगी।92 साल की महिला ने जीते 3 गोल्डबीकानेर के नोखा तहसील के अणखीसर गांव में रहने वाली 92 वर्षीय पाना देवी गोदारा ने हाल ही में पुणे में आयोजित 44वें नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस, गोला फेंक और तश्तरी फेंक में 3 गोल्ड मेडल जीते। पाना देवी अब अगस्त में स्वीडन में होने जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाएगी।