अल्मोड़ा । मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय ट्रालय प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को पहले दिन विभिन्न विकासखंड के आठ से नौं वर्ष तक के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसमें चयनित 25 बालक 25 बालिकाओं 15 सौ रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में ट्रायल प्रक्रिया के पहले दिन विभिन्न विकासखंडों के 150 से अधिक बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। फ्लाइन रन, स्टैडिंग ब्रांड जम्प, फॉरवर्ड बैंड रीच, शटल रन, मेडिसन बॉल पुट और 600 मीटर रन के आधार पर जिला स्तर पर ट्रायल लिया गया। इसमें पहले दिन 8 से 9 आयु वर्ग के 25 बालक और 25 बालिकाओं का छात्रवृत्ति के लिये अंतिम चयन किया गया। चयन प्रक्रिया संपन्न कराने में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल समेत आदि खेल प्रशिक्षकों ने सहयोग किया।