अल्मोड़ा । पंडित दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जिले के 27 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया। बुजुर्ग यात्री अगले चार दिन तक धाम की यात्रा करेंगे। पर्यटन विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनोज तिवारी ने किया। उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाकर बदरीनाथ के लिए रवाना किया। जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत रवाना हुए ये यात्री 18 सितंबर को लौटेंगे।