रानीखेत । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से आयोजित अंडर 16 बालक वर्ग के चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो गई है। 15 खिलाड़ियों के अलावा चार अतिरिक्त खिलाड़ी भी चुने गए हैं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि जिले से चयनित 15 खिलाड़ी सीएयू की ओर से प्रस्तावित जोनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगें। 15 खिलाड़ियों के अलावा चार खिलाड़ियों को अतिरिक्त सूची में जगह दी गई है। इन खिलाड़ियों का हुआ चयन – मानव यादव, आदित्य मेहरा, कृष कुमार, वैदिक टम्टा, शंकर बोरा, अर्जुन सिंह धौनी, रजत मेहरा, तंज़ील आलम, तुल्यांश राय, दिविक रमेश पल्ट, स्नेहिल लूंठी, कबीर खान, पार्थ सागर जोशी, अभिजय गोस्वामी, कुनाल आर्या ।ये रहे अतिरिक्त खिलाड़ीतरुण नाथ गोस्वामी, तन्मय बोरा, गौरव सिंह सिरारी और लक्ष्य रावत ।