नैनीताल की एतेहासिक धरोहर राजभवन का 126वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान झील किनारे केक काटकर राजभवन के संबंध में कई अहम जानकारियों से स्कूल बच्चों को अवगत कराया गया। बता दें कि राजभवन का आकार अंग्रेजी के E शब्द जैसा है। यह पहला हेरिटेज भवन है, जिसका केक काटकर स्थापना दिवस मनाया जाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बिष्ट की ओर से शुरू हुई अनूठी पहल
जानकारी के मुताबिक नैनीताल के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बिष्ट दीपू की ओर से अनूठी पहल शुरू करते हुए नैनीताल के ऐतिहासिक धरोहरों का स्थापना दिवस मनाया जाने लगा। कुछ समय पूर्व हृदयघात से दीपक की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उनकी पत्नी शालिनी बिष्ट ने इस पहल को आगे बढ़ाया है। गुरुवार को फांसी गधेरा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर राजभवन का जन्मदिन मनाया गया। प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पर्यावरणविद् प्रो. अजय रावत ने राजभवन का इतिहास साझा किया। उन्होंने स्कूली बच्चों समेत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को इस संबंध में कई जानकारियां दीं।
27 अप्रैल 1897 को रखी गई थी नींव
बता दें कि नैनीताल के राजभवन की नींव 27 अप्रैल 1897 को रखी गई थी। मार्च 1900 में राजभवन बनकर पूरी तरह से तैयार हुआ था। पश्चिमी गौथिक शैली में बने अंग्रेजी के E आकार के इस राजभवन को तैयार करने में ब्रिटिश गवर्नर सर एंटनी पैट्रिक मैकडोनॉल्ड की अहम भूमिका रही थी। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल का डिजाइन बनाने वाले चर्चित डिजाइनर फेडरिक विलियम स्टीवन ने ही नैनीताल राजभवन का डिजाइन तैयार किया था।