अल्मोड़ा: आज दिनांक 25.05.2023 को उत्तराखण्ड बोर्ड रामनगर द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का परीक्षाफल घोषित किया गया। स्थानीय अल्मोड़ा इण्टर कालेज, अल्मोड़ा में कक्षा 10 का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कुल 27 छात्रों में से 15 छात्र प्रथम स्थान, 12 छात्र द्वितीय स्थान पर रहे।
कक्षा 10वीं में ललित रहे अव्वल
कक्षा 10वीं में ललित बिष्ट ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कमल भैसोड़ा ने 80 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय तथा पवन लटवाल ने 75 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12वीं में योगेश रहे अव्वल
कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल भी शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में पंजीकृत विज्ञान वर्ग में कुल 27 छात्रों में से 18 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा शेष 09 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12 में योगेश बिष्ट ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महेन्द्र कुमार व पारस कुमार ने 80 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से द्वितीय व मनोज चन्द्र जोशी ने 70 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कम में 12 कला वर्ग का परीक्षाफल 96 प्रतिशत रहा कला वर्ग में 08 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा शेष छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कला वर्ग में कुशाग्र वर्धन नेगी ने 72 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रों सहित उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित की
विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक सुशील कुमार जोशी व विजय रावत तथा समस्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं, समस्त प्रबन्ध समिति ने हर्ष व्यक्त किया तथा छात्रों सहित उनके अभिभावकों को बधाई प्रेषित की।