उत्तरकाशी जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ पर शुक्रवार की शाम को गंगोत्री हाईवे पर सैंज में आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन के दुघर्टनाग्रस्त के होने की खबर मिली। बताया जा रहा है की वाहन का नियंत्रण खोने की वजह से अचानक नदी में जा गिर। जैसे ही ये दुर्घटना घटित हुई वह स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गयी। जिन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।