
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रीता देवी का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन से रंगकर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
उत्तराखंडी फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति
बता दें कि रीता देवी ने उत्तराखंड की चर्चित फिल्म ‘बलि वेदना’, ‘आखरी मुनादी’ और ‘विवाह मंगल’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है। जानकारी के मुताबिक वह बीते कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रही थीं। हल्द्वानी में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। रीता देवी और उनका परिवार नगर के राजपुरा में रहता है। रीता देवी का निधन उत्तराखंडी फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।