केदारनाथ ट्रेक पर महिला तीर्थयात्री के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पांच घोड़ा खच्चर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, घोड़ा खच्चर संचालन लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की है।
घोड़ा-खच्चर संचालक ने महिला के साथ की मारपीट
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की तीर्थयात्री तनुका पौण्डार निवासी महिपालपुर ने कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई कि 10 जून को वह गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल निकली थीं। पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में नीचे गिरा हुआ था। वह वहां रुकी और आसपास के लोगों से मदद मांगी, किंतु मदद नहीं मिली। इस दौरान एक व्यक्ति वहां पर अन्य पशुओं को बुरी तरह मारने लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो कुछ घोड़ा-खच्चर संचालक वहां पहुंचे और महिला के साथ मारपीट करने लगे। रोकने के प्रयास में महिला के सहयोगियों के साथ भी मारपीट की गयी और उन्हें उत्तराखंड छोड़कर को कहा।
लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई
आरोपियों की पहचान रुद्रप्रयाग निवासी अंकित सिंह, संतोष कुमार, रोहित कुमार, गौतम सिंह और एक नाबालिग बालक के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उनके घोड़ा खच्चर संचालन का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।