उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में जारी भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आज भी पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून सहित आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश के दौर आफत बन गए हैं। नदी-नाले उफान पर आने और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित है। देहरादून और मसूरी क्षेत्र में एक दिन में 130 मिमी से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई, जिससे कई स्थानों पर नुकसान की खबरें हैं। वहीं पहाड़ी जिलों में भी रुक-रुककर तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो रही है।
