उत्तराखंड राज्य में लगातार पड़ रही सुखी ठंड के बाद प्रदेश में फरवरी माह के शुरुआत में इस सीजन की पहली बारिश और बर्फबारी देखने के लिए मिली। हालांकि प्रदेश अभी कई इलाकों में मौसम ख़राब बना हुआ है आसमान में बदलो का डेरा दिखाई दे रहा है। सीजन की इस पहली बारिश में ठंड और ज़्यादा बड़ा दिया है। जिसके चलते लोगो की दिक्कते व बढ़ती नज़र आ रही है।
बता दे की अभी ठंड का यह दौर थमने वाला नहीं है। अभी 03 फरवरी शनिवार की रात को मौसम एक बार फिर करवट लेगा और 04 से 05 फरवरी को फिर से बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पांच फरवरी के बाद प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि 2800 मीटर से ऊपर वाले क्षेत्र में आज भी बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दो फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा।
केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, फरवरी के पहले सप्ताह में मौसम बदलेगा। इसके बाद दूसरे सप्ताह से मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है