
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र से एक चोरी की घटना सामने आई है। यहां ज्वेलरी शॉप में चोर दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपियों की तलाश शुरू
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर की है। यहां 2 महिला और एक पुरुष हरिद्वार के सप्रिय विहार कनखल में सर्राफा की दुकान में ग्राहक बनकर गहने खरीदने के बहाने आए। उन्होंने टॉप्स, अंगूठी, लॉकेट दिखाने के लिए कहा। जैसे ही दुकानदार ने आभूषण दिखाए, इसी बीच उन्होंने सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया। चोरी को अंजाम देने के बाद सभी चोर वहां से निकल लिये। बाद में सामान गायब देख दुकानदार को चोरी का पता चला। चोरों की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।