इन दिनों उत्तराखंड राज्य भीषण गर्मी की चपेट में झुलस रहा है। राज्य में गर्मी का यह आलम है कि राज्य के उत्तराखंड में दून के अलावा हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, विकासनगर, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, टनकपुर, खटीमा, रुद्रपुर, कोटद्वार, देवप्रयाग, पंतनगर, हल्द्वानी, काशीपुर, जसपुर व रामनगर में तापमान रोजाना 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। इनमें मैदानी क्षेत्रों के साथ श्रीनगर, देवप्रयाग और रुद्रप्रयाग भी शामिल हैं। उधर,हरिद्वार में आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक, इस वर्ष पहली बार नगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। इस बीच, देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को भी पांच जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया है। विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, बीते वर्षों के मुकाबले इस बार उत्तराखंड में तापमान अधिक रहा है। देहरादून में पिछले तीस दिन में से 22 दिन तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहा। गत 17 मई के बाद दस दिन और जून में अब तक बारह दिन, पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है।वहीं, विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 19 जून से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर शुरू होगा। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ राहत मिलेगी पर मैदान में लू की स्थिति बनी रहेगी। डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया सोमवार को हरिद्वार में अधिकतम तापमान, आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक, इस वर्ष धर्मनगरी में पहली बार पारा इतनी ऊंचाई तक गया।