उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में आज दिनांक 08 जून शनिवार को एसएसबी और पुलिस टीम ने नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में काली नदी किनारे कांबिग की। इस दौरान लोगों से सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस और एसएसबी को देने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में अस्कोट पुलिस और एसएसबी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने या किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर पुलिस कंट्रोल रूम और एसएसबी को सूचना देने की अपील की गई।