उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं में आज दिनांक 01 फरवरी गुरुवार से नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से मैदानी इलाके के लोगो को कोहरे से राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की फरवरी माह के पहले हफ्ते में अगर उत्तर-पश्चिम हवाओं की गतिविधि तेज रही तो ठंड का अहसास होगा, नहीं तो तापमान में कोई खास कमी देखने को नहीं मिलेगी। वहीं कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
वहीं, बागेश्वर जिले में रात से बारिश हो रही है। कपकोट के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है। पिंडर घाटी के खाती, बोरबलडा, कुंवारी, चिल्ठा, कर्मी गांव की चोटियों में हल्का हिमपात हुआ है। बारिश और हिमपात से ठंड बढ़ गई है।