उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां यमुनोत्री धाम जाते समय दिल का दौरा पड़ने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिछले साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 100 के पार
जानकारी के मुताबिक यमुनोत्री धाम जाते समय अचानक एक तीर्थयात्री को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान गुजरात के सूरत में कौशांभा निवासी कनक सिंह (62) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि पिछले साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 100 के आंकड़े के पार पहुंच गई थी। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्री चार धाम यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अनिवार्य स्वास्थ्य जांच से गुजरना होगा।