उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में कई राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, लेकिन चुनाव परिणामों ने कई चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत कई कद्दावर नेता अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। जिला पंचायत की रामा वार्ड सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हरिमोहन नेगी और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण आमने-सामने थे। इस मुकाबले में दीपक बिजल्वाण ने सतेंद्र राणा को करीब 1200 मतों के बड़े अंतर से हराया। भटवाड़ी विकासखंड में भी भाजपा को करारा झटका लगा है। यहां की पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत करीब 150 मतों से अपनी सीट हार गईं, जबकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गए। हालांकि, भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने छह से सात सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन पार्टी के बड़े और पुराने नाम इस बार हार का सामना नहीं टाल सके। अप्रत्याशित वोटिंग पैटर्न और स्थानीय समीकरणों के चलते कई पुराने नेताओं को हार का सामना करना पड़ा।
