उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं और अब तस्वीर साफ होती जा रही है। प्रदेश के 89 विकासखंडों में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। इस बार कुल करीब 34,000 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतपेटियों से निकल रहा है। अब तक आए रुझानों और परिणामों में महिलाओं का प्रदर्शन शानदार रहा है। अलग-अलग जिलों और ब्लॉकों से खबरें मिल रही हैं कि कई महिलाओं ने पंचायत चुनाव में जीत का परचम लहराया है। कहीं महिला प्रत्याशियों ने एक वोट के मामूली अंतर से बाज़ी मारी है, तो कहीं उन्होंने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई है। चुनाव आयोग द्वारा कराई गई मतगणना के लिए हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चुनाव दो चरणों में सम्पन्न हुए थे। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला था, जिसका असर अब परिणामों में भी दिख रहा है।
