
उत्तराखंड में विकासनगर के त्यूणी में बीती शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। चार मंजिला घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से भीषण आग लग गई। जिससे घर में मौजूद चार मासूमों की मौत हो गई है।
अगर टैंकर में पानी होता तो चारों बच्चों की बच सकती थी जान
जानकारी के अनुसार यह हादसा विकासनगर के त्यूणी पुलिस के पास सेवानिवृत्त सूरत राम जोशी के घर पर आग लग गई। इस बिल्डिंग में कई परिवार रहते थे। सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। लोगों का कहना है कि जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तो उसके टैंकर में पानी नहीं था। जिसके बाद हिमाचल के जुबल, उत्तरकाशी के मोरी और विकासनगर से टैंकर यहां पहुंचे। जिसकी वजह से आग को तुरंत बुझाने का काम शुरू नहीं हो पाया। अगर आग को तुरंत बुझाया जाता तो चारों बच्चों की जान बच सकती थी। इस हादसे में ढाई साल की बच्ची सेजल, पांच साल के बच्चे मिष्टी, नौ साल की सोनम और दस साल की रिद्धी की मौत हो गई है।