दिसंबर के शुरू होते ही रेलवे ने कोहरे को देखते हुए ट्रेनो का संचालन बंद करना शुरू कर दिया है। आज रविवार 03 दिसंबर से उत्तराखंड से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन फरवरी तक बंद हो जाएगा। इसके अलावा घने कोहरे के वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगेगा। ऐसे में यात्रियों के प्रतीक्षालय में ठहरने को लेकर रेलवे ने भी तैयारी कर ली है।
इन ट्रेनो का संचालन किया रद्द-
•- रेलवे के मुताबिक 14605 ऋषिकेश जम्मू तवी चार दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। 14606 जम्मू तवी ऋषिकेश तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक।
•- 142 29 प्रयागराज ऋषिकेश तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक, 14230 ऋषिकेश प्रयागराज चार दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी।
•-इसके अलावा देहरादून से बनारस तक जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन भी 13 दिन बंद रहेगी।
रेलवे की ओर से कोहरे को देखते हुए अभी कई और ट्रेनों का संचालन निरस्त होना तय माना जा रहा है। साथ ही अधिकांश संचालित होने वाली ट्रेनी भी अब कोहरे के चलते स्टेशन पर देर से पहुंचेंगी।
