उत्तराखंड राज्य के टनकपुर में विद्यार्थी परिषद, नवयुवक रामलीला कमेटी व अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आगामी 22 जनवरी को प्रदेश भर में शराब और मांस की दुकानें बंद रखने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला सह संयोजक मयंक पंत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद, नवयुवक रामलीला कमेटी व अन्य हिंदू संगठनों का कहना है कि आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। सैकड़ों वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद यह पावन समय आया है। भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हिंदू समाज के लिए गौरव का दिन है। उस दिन सभी मंदिरों और घरों में भी पूजा के कार्यक्रम होंगे। जिस पर 22 जनवरी को प्रदेश भर में शराब और मांस की दुकानें बंद रखने की मांग की है।