देहरादून। प्रदेश में फर्जी तरीके से बनाए गए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आयुष्मान कार्ड पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपात्र लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए जिन्होंने धोखे से सरकारी दस्तावेज प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेशभर में दस्तावेजों के सत्यापन का सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक पौड़ी, बागेश्वर और देहरादून जनपदों से अपात्र कार्डधारकों की जानकारी सामने आई है।
-जनपद पौड़ी में 961 अपात्र राशन कार्ड
-जनपद बागेश्वर में 5,307 अपात्र राशन कार्ड
-जनपद देहरादून में 3,332 अपात्र राशन कार्डनिरस्त किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “योजनाओं का लाभ केवल पात्र लोगों तक पहुंचे, इसके लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आयुष्मान कार्ड धारकों की सही पहचान बेहद जरूरी है। इससे न सिर्फ सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होगा बल्कि फर्जी लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से बाहर किया जा सकेगा।” प्रशासन की ओर से सत्यापन कार्य में तेजी लाई जा रही है और अन्य जिलों से भी रिपोर्ट मांगी गई है। इस कार्रवाई से सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर अंकुश लगेगा और वास्तविक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सकेगी।
