सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस जारी कर दिया। प्रदेश के 4800 रुपये ग्रेड-पे तक के करीब 1.30 लाख कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें तदर्थ बोनस के रूप में सात हजार रुपये तक मिलेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद शुक्रवार शाम अपर सचिव-वित्त गंगा प्रसाद ने इसका आदेश जारी किया।
अराजपत्रित श्रेणी के राज्य कर्मचारी, राजकीय विभागों के कार्यप्रभारित कर्मी, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मचारियों को बोनस मिलेगा। साथ ही कैजुअल,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बोनस नकद दिया जाएगा।