राजधानी देहरादून, रायपुर क्षेत्र में हालिया अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने किरसाली चौक, आईटी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन और शांति विहार जैसे इलाकों में स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुरक्षा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता तत्काल मुहैया कराई जाए। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने जलभराव की समस्या वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने और सतर्कता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया दिया।
