उत्तराखंड एसटीएफ ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयों का कारोबार करने वाले एक संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने गिरोह के सरगना समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी प्रिंटिंग प्रेस संचालक विजय कुमार पांडेय को हिमाचल प्रदेश के बद्दी से दबोचा गया, जो नकली दवाओं की पैकेजिंग के लिए एल्यूमीनियम फॉयल और रैपर उपलब्ध कराता था। इससे पहले एसटीएफ संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता और पंकज शर्मा को भी गिरफ्तार कर चुकी थी। जांच एजेंसी के अनुसार आरोपी लंबे समय से नकली दवाओं का जाल फैला कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे।
