उत्तराखंड वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बीते मंगलवार को भूमि आवंटन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य अतिथिगृह के निर्माण के लिए अयोध्या में आवंटित भूखंड की रजिस्ट्री करवा ली है। अब बहुत जल्द अयोध्या में राम जन्मभूमि के पास अब उत्तराखंड अतिथिगृह का कार्य शुरू किया जाने वाला है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि उत्तराखंड राम जन्मभूमि के पास भवन बनाने वाला पहला प्रदेश बन गया है। इस खुशी के मौक़े पर सीएम धामी ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार अपने वायदे के अनुरूप जल्दी से जल्दी रामनगरी अयोध्या में अतिथि गृह का निर्माण करेगी, ताकि रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को ठहरने के उचित सुविधा मिल सके. यह भूखंड राममंदिर से महज 7 किलोमीटर (हवाई दूरी 3 किमी) की दूरी पर है।