नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य में बड़े पैमाने पर न्यायिक अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियाँ की गई हैं। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कई न्यायाधीशों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इंदु शर्मा को ऊधमसिंह नगर में द्वितीय अपर सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग) नियुक्त किया गया है, जबकि नीरज कुमार को उनके स्थान पर तृतीय अपर सिविल न्यायाधीश बनाया गया है। नेहा कुशावाहा का स्थानांतरण करते हुए अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, नैनीताल का सचिव बनाया गया है। वहीं रवि रंजन को नैनीताल में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा बीनू गुलयानी को नैनीताल से रुड़की भेजा गया है, जहां वे अपर सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग) के पद पर कार्यभार संभालेंगी। शमा परवीन को ऊधमसिंह नगर में चतुर्थ अपर सिविल जज (वरिष्ठ संभाग) बनाया गया है। साथ ही रमेश चंद्र और मीनाक्षी शर्मा को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) से पदोन्नत कर वरिष्ठ संभाग में शामिल किया गया है।शालिनी दादर को भिकियासेन से उत्तरकाशी स्थानांतरित किया गया है, जबकि सांची अग्रवाल को डोईवाला भेजा गया है। इसी क्रम में शुभांगी गुप्ता, आशीष तिवारी, अवंतिका सिंह चौधरी, विवेक शर्मा, उपाधी सिंघल, इशांक और हिना कौसर को भी नई तैनातियाँ दी गई हैं। साथ ही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चमोली को यह निर्देश दिया गया है कि नियमित पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति होने तक प्रत्येक माह एक सप्ताह के लिए कर्णप्रयाग में कैम्प कोर्ट का आयोजन सुनिश्चित करें।
