उत्तराखंड राज्य से जुडा बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है। यहां रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के समीप केदारनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गया। जिसके चलते ने वाहन में सवार टिहरी जिले के चालक और एक यात्री की मौत हो गई जबकि चार यात्री घायल हो गए। सभी घायल यात्रियों को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। ऊखीमठ थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यात्री छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने टिहरी लंबगांव निवासी राजेश रावत का वाहन बुक किया था। चालक के सिर और छात्री पर पत्थर लगने से मौत हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल शैलेश कुमार (24) पुत्र मोहन लाल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
