नैनीताल। मल्लीताल मोहन को चौराहे स्थित ओल्ड लंदन हाउस में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में 82 वर्षीय शांता बिष्ट की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा निखिल समय रहते बाहर निकल गया। आग की चपेट में आने से भवन की पहली मंजिल पूरी तरह राख हो गई। सूत्रों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में भवन स्वामियों और किरायेदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। राजस्व विभाग ने जहां लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान आंका है, वहीं प्रभावित लोगों ने एक करोड़ से अधिक की क्षति होने का दावा किया है।घटना के बाद एसडीएम नवाजिश खलिक ने मौके का निरीक्षण किया। उधर, रात में ही भवन की छत पर रखी लकड़ियों में दोबारा आग सुलगने लगी, जिसे रेस्टोरेंट संचालकों की सूचना पर दमकल विभाग ने तुरंत पानी का छिड़काव कर काबू में किया।
