केदारनाथ में आपदा में रुके यात्रियों के रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना के दो हेलिकॉप्टर यहां पहुंचे हैं। शनिवार को सुबह से शाम 4.30 बजे तक केदारनाथ क्षेत्र में घना कोहरा छाने के कारण भारतीय सेना के एमआई-17 उड़ान नहीं भर पाया। इसके बाद कुछ देर के लिए मौसम जैसे ही उड़ान लायक हुआ, भारतीय सेना अपने अभियान के लिए तैयार हो गई। एमआई-17 ने चारधाम हेलिपैड गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए दो शटल की हैं और 50 यात्रियों का रेस्क्यू किया। विंग कमांडर शैलेश सिंह ने बताया कि खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। बावजूद, आखिरी व्यक्ति को सकुशल वापस लाने तक उनका अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि रविवार को मौसम ठीक रहा तो सुबह से ही रेस्क्यू शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही गौचर हवाई पट्टी से चिनूक हेलिकॉप्टर भी केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिन 50 लोगों को केदारनाथ से लाया गया है, उसमें महिलाएं व बुजुर्ग यात्री शमिल हैं, जिसमें कुछ को स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं। इन यात्रियों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सकीय उपचार के बाद उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया जा रहा है। दोनों हेलिकॉप्टर के साथ सेना का 20 सदस्यीय दल तैनात है।