उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के वीर सैनिकों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर अब डेढ़ करोड़ रुपये करने की घोषणा की है। साथ ही, उन्हें हर वर्ष तीन लाख रुपये की वार्षिक अनुदान राशि भी मिलती रहेगी। यह ऐलान मुख्यमंत्री ने खटीमा में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में किया, जो उनके पिता स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार वीर सैनिकों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलेगी। बता दे कि जून 2022 से पहले परमवीर चक्र विजेताओं को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाती थी। बाद में इसे बढ़ाकर 50 लाख किया गया था और 14 जुलाई 2022 को इसका शासनादेश भी जारी हुआ था। अब मुख्यमंत्री ने एकमुश्त धनराशि को 50 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिया है।
