सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से जन-धन का भारी नुकसान हुआ। तेज बहाव में कई लोग लापता हो गए जबकि कुछ को नदियां अपने साथ बहा ले गईं। मालदेवता के पास स्थित एक गांव में मकान ढहने से आठ लोग मलबे में दब गए। देर शाम तक अलग-अलग स्थानों से 15 शव बरामद किए जा चुके थे। प्रेमनगर नंदा की चौकी के समीप दशकों पुराना पुल टूट जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। वहीं, कई अन्य छोटे-बड़े पुलों को भी नुकसान पहुंचा, जिससे क्षेत्र में आवाजाही बाधित है। प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर भी आपदा का असर गहरा रहा। टपकेश्वर मंदिर और जामुनवाला स्थित एकादश हनुमान मंदिर को भारी क्षति पहुंची। पर्यटन स्थल गुच्चूपानी में सरकारी और निजी संपत्तियों का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया। मालदेवता क्षेत्र में भी व्यापक नुकसान की खबर है।
