उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश एक बार फिर कहर बनकर टूटी है। उत्तरकाशी में हाल ही में बादल फटने की घटना के बाद अब चमोली जिले की थराली तहसील में देर रात बादल फट गया। अचानक आए मलबे ने भारी तबाही मचाई, जिससे एसडीएम आवास सहित कई मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आपदा में सगवाड़ा क्षेत्र से लापता युवती का शव बरामद कर लिया गया है। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। प्रभावित गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। प्रशासन की टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। तहसील परिसर, कुलसारी पॉलिटेक्निक जैसे स्थानों पर अस्थायी आश्रय बनाए गए हैं, जहां खाने और रहने की व्यवस्था की गई है। वाहनों के माध्यम से लोगों को अलग-अलग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।
