
उत्तराखंड राज्य में बारिशो का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश भर के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश ने जमकर तबाही मचाई हुई है। वहीं, अतिवृष्टि से जगह-जगह भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाईवे दिनभर बाधित रहा। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे और यात्रा कर लौट रहे करीब 700 श्रद्धालु नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ, गोविंदघाट में फंसे रहे। नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप भूस्खलन क्षेत्र में दिनभर पहाड़ी से मलबा हाईवे पर आता रहा। बदरीनाथ हाईवे सोनला, पर्थाडीप, पुरसाड़ी, गुलाबकोटी, पागलनाला और कंचनगंगा में भारी बारिश के बाद रात को करीब दो बजे मलबा और बोल्डर आ गए। शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन जगह-जगह वाहन फंसते रहे। नंदप्रयाग से करीब पांच किलोमीटर पहले सोनला में बरसाती गदेरा उफान पर आने से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गया। यहां सुबह 11:15 बजे हाईवे सुचारु हुआ, लेकिन दोपहर 1:35 बजे पुरसाड़ी में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से हाईवे बंद हो गया।