उत्तराखंड: चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर आईटीबीपी कैंप बुरांस के पास 180 फुट लंबा बैली ब्रिज रविवार को अचानक टूट गया। ब्रिज तब टूटा जब मलबे से भरा एक ट्रक वहां से गुजर रहा था। चालक ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई।
बैली ब्रिज टूटने से आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित
आपको बता दें कि इन दिनों मलारी से नीती गांव के लिए सीमा सड़क संगठन की ओर से जोशीमठ-मलारी-हाईवे पर डबल लेन का काम किया जा रहा है। रविवार शाम करीब छह बजे मलबे से भरा एक ट्रक मलारी से ढाई किलोमीटर आगे आईटीबीपी कैंप के पास धौली गंगा पर निर्मित बैली ब्रिज से गुजर रहा था कि अचानक ब्रिज टूटा और ट्रक नदी में जा गिरा। ट्रक के नीचे गिरते ही चालक ने नदी में छलांग लगा दी जिससे वह सुरक्षित बच गया। यहां बैली ब्रिज टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। साथ ही सीमा क्षेत्र में कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है।