देहरादून: क्लेमेंट टाउन क्षेत्र की टर्नर रोड सी-13 में एक दंपती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दंपती का शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। शव में कीड़े लग चुके थे। हैरानी की बात यह थी पति पत्नी के बीच पांच दिन का नवजात लेटा हुआ था जो बुरी तरह से रो रहा था।
10 जून की रात को कासिफ ने पहली पत्नी से की थी बात
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान कासिफ निवासी चहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उसकी दूसरी पत्नी अनम के रूप में हुई है। 9 जून की सुबह अनम ने प्राइवेट अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया था। इसके बाद शाम को ही अनम को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर दोनों घर लौट आए। कासिफ की पहली पत्नी नुसरत के मुताबिक, 10 जून की रात को कासिफ ने आखिरी बार उससे बात की। कासिफ ने 11 जून को सहारनपुर आने की बात कही थी। नुसरत के मुताबिक, कासिफ ने एक शख्स से 5 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसे 11 जून को देने की बात कही थी। इसके बाद से लगातार कासिफ का फोन स्विच ऑफ बता रहा था। कासिफ की पहली पत्नी नुसरत को चिंता होने लगी और वो 13 जून को कासिफ की तलाश में सहारनपुर से सीधे देहरादून क्लेमेंट टाउन स्थित उसके किराए के मकान पर पहुंच गई। वहां पहुंचकर नुसरत ने देखा कि घर के बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था। नुसरत के मुताबिक, अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। नुसरत ने पुलिस को बुलाया और मौके पर दरवाजा खोला गया। पुलिस ने जिसे दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो वहां का नजारा भयानक था।
बच्चे की हालत में सुधार
बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. धनंजय डोभाल का कहना है कि जिस समय बच्चे को अस्पताल लाया गया उस समय बच्चा होश में था। लेकिन बच्चे से शरीर पर कई जगह कीड़े पड़ चुके थे। उस दौरान बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर थी। इसलिए तुरंत बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया। अब बच्चा फिलहाल ठीक है। डॉक्टर के मुताबिक, बच्चे का वजन अच्छा है। वह नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है। अब बच्चे को क्लोज ऑजर्वेशन में रखा गया है लेकिन हैरानी की बात ये है कि बच्चा लगभग तीन दिन तक मां के दूध के बिना रहा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
कासिफ की पहली पत्नी ने पुलिस को बताया कि मृतक कासिफ का अपने घर पर विवाद चल रहा था। उस पर काफी कर्ज भी हो गया था। पुलिस मामले को आत्महत्या से भी जोड़कर देख रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस का कहना है कि कासिफ ने दो शादी की थी, जबकि पहली पत्नी नुसरत को कासिफ की दूसरी शादी के बारे में जानकारी नहीं थी। पहली पत्नी से भी कासिफ को पांच साल का बेटा है। वहीं, दूसरी पत्नी से बच्चा होने के बाद कासिफ मानसिक तनाव में भी था।