
हरिद्वार क्षेत्र के हरकी पैड़ी में आज शुक्रवार की सुबह बैराज से अचानक पानी छोड़ा गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से 12 कांवड़ यात्री नदी में फंस गए। पहाड़ों में बरिश के चलते पिछले दो दिन से गंगा में बहुत कम जल छोड़ा जा रहा था। कांवड़ यात्री बड़ी धारा के बीच में घुसकर उछल कूद मचा रहे थे। एसडीआएफ और बीईजी सेंटर रुड़की आर्मी के जवानों ने तत्काल कांवड़ियों का रेस्क्यू करना शुरू किए। सभी कांवड़िएं सुरक्षित हैं।