बैसाखी स्नान पर्व आज 14 अप्रैल को मनाया जा रहा है। सुबह से ही हरिद्वार सहित उत्तराखंड के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है।भीड़ को देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए हाईवे पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
बैसाखी पर्व को लेकर हरिद्वार में Covid एसओपी जारी
जिलाधिकारी ने 65 साल से ज्यादा उम्र के बुर्जुगों, गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों से स्नान में आने से परहेज करने को कहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गेस्ट हाउसों, आश्रमों, धर्मशालाओं, आदि जगहों पर रूकने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।एसओपी का उल्लंघन करने वालों पर महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाही की चेतावनी दी गई है। एसओपी में अस्पतालों को कोविड-19 संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड के साथ ही जरूरी दवाईयां की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा करने को कहा गया है।