पूरी दुनिया में 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है । इसका मकसद लोगों को साक्षर होने और सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना । इसी मौके पर स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने जिला पुस्तकालय में जाकर वहां की कार्यशैली वहां के विभाग एवं पुस्तकों के बारे में जानकारी ली । साथ ही यह भी जाना कि कैसे अल्मोड़ा के युवा अपनी तैयारी करने के लिए इस पुस्तकालय को अपना माध्यम बनते हैं । इस मौके पर शिक्षिका तनुजा एवं सिमरन मौजूद थे । विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल ने कहा कि आज भारत विश्व गुरु फिर से बनने के कगार पर खड़ा है और इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है कि वह अपनी साक्षरता दर तेजी से बड़ा रहा है। इसी का स्वरूप है कि भारत और भारत के विवाह आज के समय विश्व के हर उच्चतम स्थान और पद पर बैठे हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्य ने समस्त भारतवासियों को विश्व साक्षरता दिवस की बधाई दी ।