जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत आगामी 31 जुलाई को होने वाली मतगणना की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को तृतीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई, जिसके तहत 785 कार्मिकों को मतगणना ड्यूटी हेतु 122 मतगणना टेबलों एवं 35 रिज़र्व टेबलों के लिए 157 मतगणना पार्टियों में विभाजित कर टेबल आवंटन किया गया। मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से रैंडमाइजेशन सॉफ़्टवेयर के माध्यम से टेबल आवंटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने रैंडमाइजेशन प्रक्रिया की स्वयं निगरानी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूरदराज़ से आने वाले सभी कार्मिकों के ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 31 जुलाई को मतगणना कार्य पूर्व निर्धारित समय के अनुसार शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
