बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में काफी नजदीकी मुकाबला देखने को मिला। 2023 के उपचुनाव में भाजपा के सभी नेता बड़े अंतर से जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन इस तरह को आंकड़ा देखने को नहीं मिला। मतदान के बाद भाजपा 35 हजार मत मिलने की बात कर रही थी, जबकि कांग्रेस 40 हजार भाजपा अपने दावे करीब पहुंची और कांग्रेस काफी दूर रह गई। बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 मतों से जीत हासिल की है। उन्हें 33247 मत मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 30842 मत मिले। नतीजे घोषित होते ही पार्वती दास जिंदाबाद और चंदन राम दास अमर रहे के नारे गूंजने लगे। रिटर्निंग ऑफिसर हरिगिरी ने उन्हें चुनाव आयोग से जारी प्रमाण पत्र प्रदान किया।