लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में भाजपा सरकार की केंद्र में फिर से वापसी के अनुमानों पर एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 3-3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे। ओवरऑल मार्केट में जमकर खरीदारी के चलते शेयर तेजी से ऊपर चढ़े और निवेशकों की दौलत 13,78,630.4 करोड़ रुपये बढ़ गई थी। अब आज मतगणना के दिन मार्केट में शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन को कई राज्यों में झटका दिख रहा है। इसका असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी है। दोनों ही 2-2 फीसदी टूट गए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है। ओवरऑल बात करें तो निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स रेड हैं। इसके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10.32 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 10.32 लाख करोड़ रुपये घट गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी 50 (Nifty 50) फिलहाल 513.10 प्वाइंट्स यानी 2.21% की गिरावट के साथ 22,750.80 और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1614.75 प्वाइंट्स यानी 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 74,854.03 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 76,468.78 और निफ्टी 23,263.90 पर बंद हुआ था।