सरकार प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के 14 से 23 साल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया जा रहा है। ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 500 से ज़्यादा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में चुने गए छात्र-छात्राओं को अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। गौर हो कि ब्लॉक कीड़ा समन्वयक शिवराज सिंह ने बताया कि आयु वर्ग 14 से 17 ,17 से 19, 19 से 21, और 21 से 23 के अंतर्गत एथलेटिक्स, वॉलीबॉल ,बास्केटबॉल, कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, जूडो, ताइक्वांडो ,बॉक्सिंग कबड्डी के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई. विभिन्न खेलों के लिए शारीरिक दक्षता के अंतर्गत टेस्ट पुरे हुए। प्रत्येक आयु वर्ग में प्रत्येक खेल में दो-दो प्रतिभागियों को चुना गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों को चुना गया। चुने गए प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दिनांक 27 सितंबर से 30 सितंबर तक अल्मोड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा, खेल दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान, संयोजक रोशन लाल टम्टा मौजूद रहे।