साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुडी हुई एक बहुत बड़ी और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण को तो हम सब जानते ही है साउथ के यह बड़े दिग्गज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम ही फिल्म को हिट करवाने के लिए काफी है। अभी अभी पता चला है कि आंध्र प्रदेश की पुलिस ने पवन कल्याण को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी की वजह उनकी कोई फिल्म से सम्बंधित मसला नहीं बल्कि राजनीति की वजह बताई जा रही। जी हां, आपने बिलकुल सच सुना है इस वक़्त साउथ के जाने-माने अभिनेता पवन कल्याण को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया हुआ है। आपको बता दे की पवन कल्याण ना केवल अभिनेता है बल्कि वह एक जाने मने राजनेता भी हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस ने जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण और वरिष्ठ नेता नादेंडला मनोहर को एनटीआर जिले में एहतियातन हिरासत में ले लिया है। लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और उन्हें विजयवाड़ा ले जाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें न्यायाधीश के सामने पेश नहीं किया जाएगा। दरअसल, पवन कल्याण ने एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की निंदा की थी और वो पूर्व सीएम के समर्थन में विजयवाड़ा जा रहे थे। पवन और जनसेना पार्टी प्रमुख के काफिले को एनटीआर जिले में शनिवार को दो बार रोका गया। इसके बाद कल्याण अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल ही विजयवाड़ा में मंगलागिरि की तरफ चल दिए। ऐसे में विजयवाड़ा की ओर जाने से रोके जाने पर पवन अनुमानचिपल्ली में सड़क पर लेट गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें एहतियातन हिरासत में लेना पड़ा। तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है और रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच नायडू को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत में पेश भी किया गया। नायडू की गिरफ्तारी के बाद से ही प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है।