पिथौरागढ़: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में गणित विषय में कम नंबर आने पर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
घटनास्थल के पास जहरीला पदार्थ मिला
जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के बुंगाछीना गांव की युवती इंटर की परीक्षा में गणित विषय में कम नंबर आने से परेशान थी। जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस को घटनास्थल के पास जहरीला पदार्थ मिला है। युवती को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।