खेल विभाग की अंडर 19 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी। इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और उत्तरकाशी सहित 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का राज्य स्थापना दिवस पर शानदार समापन किया गया। जिसमे आखरी मुक़ाबला स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और चम्पावत के बीच खेला गया। चम्पावत को 6-1 गोल से पराजित करते हुए अस्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने मुक़ाबले को अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता के आखरी मुक़ाबले में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्ड प्राप्त, हरि दत्त कापड़ी, वीरेंद्र शाह ठूलघरिया उपस्थित रहे। वहीं इस अवसर पर हॉकी कोच लीलावती जोशी, भूपाल चुपाल, हेमंत खोलिया, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, चंद्रमोहन बिष्ट, विक्रम डिगरी और विनय किशो मौजूद रहे।