पिथौरागढ़ से जुडी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है अगले महीने यानि अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ दौरे पर आने वाले हैं। जिसको लेकर शासन और संगठन दोनों स्तरो पर तैयारियां जोरो शोरो से शुरू हो गई हैं। मिली हुई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा शुरू होने से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। और प्रधानमंत्री मोदी की संभावित यात्रा को मद्देनजर रखते हुए 15 सितंबर को धारचूला के नारायण आश्रम और चकोड़ी का निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 अक्तूबर को नारायण आश्रम पहुंचेंगे और वाली रात में विश्राम करके अगले दिन 12 अक्तूबर को 16500 फुट की ऊंचाई पर ज्योलिंगकांग स्थित आदि कैलाश के दर्शन करेंगे उसके बाद पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित होगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी केंद्र सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चयनित पिथौरागढ़ के गुंजी गांव के लोगों से भी मिल सकते हैं।