आज मंगलवार को पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध जौलजीबी मेले का विधिवत उद्घाटन किया। स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने जौलजीबी मेले की अच्छी व्यवस्था के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की। भारत नेपाल की साझी संस्कृति के प्रतीक इस मेले के शुभारंभ अवसर पर सीएम ने कहा यह मेला दोनों देशों की संस्कृति का प्रतीक है। साथ ही सीएम ने ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और पुजारी को 1100 रुपये लिफाफे और 500 रुपये की नगद दक्षिणा दी।
