भारतीय वायु सेना ने सूडान में ऑपरेशन कावेरी के तहत साहस दिखाते हुए एक छोटी हवाई पट्टी पर अंधेरे में विमान उतारकर 121 लोगों को सुरक्षित बचाया। जिससे हर तरफ भारतीय वायुसेना के साहस की तारीफ हो रही है।
एक गर्भवती महिला को भी सुरक्षित बचाया
गौरतलब है कि संकटग्रस्त सूडान की राजधानी खार्तूम से करीब 40 किलोमीटर दूर वाडी सैय्यिदना के पास 121 भारतीय फंसे हुए थे। इन भारतीयों को निकालने के लिए वायुसेना के सी-130 जे जैसे भारी भरकम विमान को ऑपरेशन में लगाया गया था। ऐसे में इलाके में स्थित एक छोटी हवाई पट्टी पर जहां रात के समय लाइट की सुविधा भी नहीं थी वहां विमान उतारना पड़ा। वायुसेना ने सुरक्षित विमान को अंधेरे में ही उतार लिया और लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला। सुरक्षित लाए लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला। बता दें कि सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी के तहत नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा, तेग, तरकश और वायुसेना के परिवहन विमान सी-130जे को लगाया गया है।